हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत - etv haryana

ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गए.

भीषण सड़क दुर्घटना ने ली युवक की जान

By

Published : Jul 6, 2019, 9:08 PM IST

नूंह:शनिवार को तावड़ू रोड़ पर ग्वारका गांव के नजदीक एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

क्लिक कर वीडियों देखें

जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी मोर्चरी में भिजवा दिया.

गम्भीर रूप से घायल युवकों को उपचार के लिए ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से ज्यादा गम्भीर रूप से घायल एक युवक को नूंह रेफर कर दिया गया.

जिसे नलहड़ अस्पताल नूंह में उपचार के लिए ले जा रही निजी अस्पताल की एम्बुलेंस भी अरावली घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में एम्बुलेंस असंतुलित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

एम्बुलेंस में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी.एम्बुलेंस के पलटने पर दूसरी एम्बुलेंस को मौके पर बुलाकर गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' में सेटेलाइट के जरिए होगी फसलों की गिरदावरी- CM खट्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details