नूंह: शुक्रवार को नूंह में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठे पर छापेमारी की. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि इंदाना बिछौर रोड पर अवैध रूप से ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है. इस जानकारी पर सीएम फ्लाइंग, प्रदूषण विभाग, माइनिंग विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस कार्रवाई से भट्ठे पर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी की सूचना मिलते ही ईंट भट्ठा संचालक फरार हो गया.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर इरशाद ने कानूनी कार्रवाई के लिए भट्ठा मालिक के खिलाफ बिछौर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेंची ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इंदाना बिछौर रोड पर मेवात ब्रिक्स उद्योग नामक ईंट भट्ठा अवैध रूप से चलाया जा रहा है. जिसके पास ना तो प्रदूषण नियंत्रण का कोई सर्टिफिकेट है और ना ही माइनिंग और भट्ठा चलाने का कोई लाइसेंस. जिसके बाद ईंट भट्ठे का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान भट्ठे का मुनीम कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया. उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठे का संचालक मकसूद और जमशेद है. जो छापेमारी की सूचना मिलने पर फरार हो गए. जांच के दौरान भट्ठे के ग्रेड में 6 लाख ईंट मिली. छापेमारी के दौरान भट्टे की चिमनी से धुंआ निकलता मिला. जिससे जाहिर होता है कि ये सभी ईंटे इसी भट्टे में पकाई गई हैं. वहीं बिछोर थाना प्रभारी अजयवीर सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटा, मुंडन कर गोबर उठवाया, FIR दर्ज
मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भट्टा संचालक मकसूद असगर नूंह के वार्ड 22 से जिला पार्षद का चुनाव जीता है. नूंह में काफी संख्या में ब्रिक्स उद्योग हैं. ज्यादातर भट्ठा पुन्हाना एरिया के गांवों के नजदीक बने हुए हैं. ईट भट्ठों से निकलने वाला धुआं सीधा आबादी में जाता है. धुंए से आसपास रहने वाले लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके साथ ही कुछ भट्ठा संचालक ईंटें पकाने के लिए रबर का प्रयोग करते हैं. जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है.