नूंह: रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग की टीम ने नूंह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता और जन स्वास्थ्य विभाग डिवीजन 2 के एसडीओ के कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. दोनों कार्यालय में 14 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. इस पूरी कार्रवाई के दौरान तहसीलदार नूंह तरुण प्रकाश ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहे.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी के एएसआई सचिन कुमार और तरुण प्रकाश तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने सुबह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यकारी अभियंता नूंह डिविजन 1 तथा एसडीओ कार्यालय डिवीजन 2 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रदीप कुमार कार्यकारी अभियंता, मोहम्मद इमरान एसडीसी, संजय कुमार क्लर्क नदारद मिले.
इसके अलावा अमन क्लर्क, गिरिराज अनुरेखक, सतपाल चपरासी, तपन डे अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद एसडीओ कार्यालय सब डिवीजन 2 में आबिद हुसैन एसडीओ, प्रवेश अहमद जेई, अशोक जेई, चेतन शर्मा एसडीसी, मंजीत, चरण सिंह, दीपिका शर्मा उक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए. सीएम फ्लाइंग की टीम ने सारी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी है.