हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, पीओएस मशीन में था राशन लेकिन खाली मिला स्टॉक - Nuh Latest News

इन दिनों हरियाणा में सीएम फ्लाइंग टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में जिला नूंह में फिरोजपुर झिरका खंड के गांव चित्तौड़ में भी सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की है. (CM Flying Raid in Nuh)

CM Flying Raid in Nuh
राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड

By

Published : May 29, 2023, 7:17 PM IST

नूंह: जिला नूंह में फिरोजपुर झिरका खंड के गांव चित्तौड़ में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डिपो धारक की दुकान पर रेड की गई. छापेमारी के दौरान टीम के साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान डिपो धारक के यहां राशन का स्टॉक खाली पाया गया. जबकि पीएमओ मशीन के मुताबिक स्टॉक में 12.38 क्विंटल गेहूं मिलना चाहिए था.

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव चित्तौड़ में वसीम अकरम राशन वितरण में गड़बड़ी करता है. जिस सूचना के आधार पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को साथ लेकर राशन डिपो चेक किया गया. रिकॉर्ड के अनुसार दुकान में 12.38 क्विंटल राशन होना चाहिए था. लेकिन वहां राशन की मात्रा शून्य पाई गई. जिससे साफ जाहिर होता है कि डिपो धारक वसीम अकरम ने राशन वितरण में गड़बड़ी की हुई है.

इसके अलावा गांव मऊ में वसीम के अटैच डिपो का निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि अटैच डिपो पर पहले गड़बड़ी के चलते फिरोजपुर झिरका थाना में अभियोग दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने डिपो धारक के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है.

बता दें कि प्रदेश के हर जिले में जगह-जगह सीएम फ्लाइंग की टीम रेड कर रही है. इस दौरान टीम द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. टीम का कहना है कि आगे भी इसी तरह से छापेमारी जारी रहेगी. घोटाला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़ में फर्जी डॉक्टर लोगों की जान से कर रहा था खिलवाड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details