नूंह: जिले में अपहरण- डकैती के मामले में एक इनामी बदमाश की गिरफ्तारी हुई है. नूंह सीआईए-2 पुलिस ने पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस इनामी बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पकड़े गए बदमाश पर नूंह और फरीदाबाद जिले में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 21 मई को सीआईए टू इंचार्ज निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश साहिद बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर पिपरौली गांव की तरफ जाएगा.
इस सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी की गई. कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर एक शख्स गांव बादली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. नाका ड्यूटी पर पुलिस को देखकर शख्स ने बाइक को वहीं गिराकर भागने की कोशिश की. अपराधी ने करीब 7 फुट गहरी नहर में कूदकर पुलिस पार्टी को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया.
ये भी जानें-लॉकडाउन 4.0: फरीदाबाद उपायुक्त ने बताया जिले में दुकानें खुलने का फॉर्मूला
गिरफ्तार करने के दौरान इनामी बदमाश चोटिल भी हो गया है, जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा रौंद बरामद हुई. आरोपी साहिद के पैर में काफी दर्द व सूजन होने के कारण आरोपी को सीएचसी पुन्हाना में प्राथमिक उपचार कराया गया. मामले की जांच एएसआई सतवीर सीआईए टू द्वारा की जा रही है. आरोपी साहिद के खिलाफ नूंह, फरीदाबाद में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है.