नूंह मेवात:बदमाशों के पकड़े जाने और एक बदमाश की मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. अरसद पर लाखों रुपये का इनाम है. गोलियों की आवाज के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई. घटनास्थल पर खून के निशान और सरसों जमीन पर बिछी हुई थी. सीआईए रेवाड़ी बदमाश की लाश एवं अन्य पकड़े गए बदमाशों को लेकर वापस लौट आई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया है.
नूंह पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया तो डीएसपी कार्यालय पुन्हाना में भी भारी पुलिस बल जुटने लगा. नवनियुक्त एसपी संगीता कालिया पहले डीएसपी ऑफिस पुन्हाना पहुंची और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार तथा सरपंच तैयब हुसैन बिसरू से बातचीत करने और मौके का मुआयना करने के उपरांत वापस लौट आई.