हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीआईए पुलिस के एनकांउटर में इनामी बदमाश ढेर अन्य पांच गिरफ्तार - सीआईए पुलिस

सीआईए पुलिस ने बिसरू गांव के समीप न्यू कोट ड्रेन पर बने एक घर के बाहर रखे पानी के कुंडे में सुबह स्नान करने गए इनामी बदमाश अरसद एवं इकराम पर दबिश दी. उसी दौरान सीआईए पुलिस के जवानों की गोली से अरसद की मौके पर ही मौत हो गई. बाकि पांच बदमाशों को दबोचकर पुलिस आनन-फानन में पुन्हाना लौट आई.

सीआईए पुलिस ने किया एनकांउटर

By

Published : Feb 21, 2019, 5:57 PM IST

नूंह मेवात:बदमाशों के पकड़े जाने और एक बदमाश की मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. अरसद पर लाखों रुपये का इनाम है. गोलियों की आवाज के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई. घटनास्थल पर खून के निशान और सरसों जमीन पर बिछी हुई थी. सीआईए रेवाड़ी बदमाश की लाश एवं अन्य पकड़े गए बदमाशों को लेकर वापस लौट आई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया है.


नूंह पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया तो डीएसपी कार्यालय पुन्हाना में भी भारी पुलिस बल जुटने लगा. नवनियुक्त एसपी संगीता कालिया पहले डीएसपी ऑफिस पुन्हाना पहुंची और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार तथा सरपंच तैयब हुसैन बिसरू से बातचीत करने और मौके का मुआयना करने के उपरांत वापस लौट आई.


घटना में पुलिस जवान पवन को भी गोली लगने की बात सामने आई है. उसके हाथ में गोली लगी है, जो पूरी तरह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस तो अभी कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन चश्मदीद बताते हैं कि मुश्ताक बिसरू और मुश्ताक रुपडाका को भी गोली लगी है.


रेवाड़ी पुलिस कई दिन से क्षेत्र में रेकी कर रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. बदमाश लूट, डकैती, अपहरण, गौ-तस्करी, वाहन चोरी, पुलिस पर फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. बदमाशों पर पुन्हाना, बिछोर, होडल, अलवर, सूरत, बापोड़, बरसाना, चंडी तला पश्चिमी बंगाल इत्यादि इलाकों में केस दर्ज हैं. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details