नूंह: भाजपा जिस सूखे कमल को नूंह में खिलाने की रणनीति लोकसभा चुनाव से बना रही थी, उसमें अब वो कामयाब होती दिख रही है. गुरुवार को सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पलवल जिले के होडल विधानसभा से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पहले गांव नीमका में प्रवेश हुआ तो उसका नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
फूलों से हुआ सीएम खट्टर का नूंह में स्वागत, देखें वीडियो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह जिले में करीब 50 स्थानों पर सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान वाहनों का बड़ा काफिला उनकी यात्रा में शामिल रहा.
हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ- CM
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात पीर-पैगम्बरों की धरती है. यहां पर आपसी भाईचारा मिसाल रहा है. इस भाईचारे के गुलदस्ते को बिखरने नहीं देना है. मिलजुल कर प्यार से रहना है.
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब आपस में भाई-भाई हैं. हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के साथ साथ सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है.
नूंह में तीन विधायक हमारे पास
सीएम ने कहा कि जब उनकी पार्टी का इस जिले में कोई विधायक नहीं था, रहीस खान निर्दलीय जीता और जाकिर हुसैन और नसीम अहमद इनेलो से जीते थे, लेकिन जब भी ये तीनों विधायक हमारे पास आए तो हमने इनके काम किए.
पानी की समस्या होगी दूर
उन्होंने कहा कि नूंह जिले के पेयजल की योजना पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. आगरा कैनाल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई है.
हरियाणा के तीन जिले इस कैनाल से लाभन्वित होंगे. इसके साथ सीएम ने नूंह की जनता से कई वादे किए और उनसे अपनी पार्टी के लिए वोटों की अपील की.