नूंह: सोमवार को नूंह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दृश्यम केंद्र कंट्रोल रूम (visible control room in nuh) का शुभारंभ किया. इसके तहत जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 40 से 60 सीसीटीवी लगाए जाने हैं. जबकि जिले के मुख्य चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में 40 सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. दृश्यम कंट्रोल रूम का शुभारंभ करने के बाद हरियाणा के मनोहर लाल ने कहा कि इस दृश्यम कंट्रोल रूम को हाईटेक बनाने के लिए जो भी उपकरण खरीदने हैं, उसमें धन की कमी रोड़ा नहीं बनेगी.
इस मौके पर एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि 35 लाख की रुपए की लागत अभी तक इस हाईटेक दृश्यम केंद्र पर आई है. जिसे उधोगपति एवं समाजसेवियों के सहयोग से लगाया गया है. आपको बता दें की दृश्यम केंद्र नूंह में आठ एलईडी लगाई गई हैं. पुलिस विभाग ने इसके लिए एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया है. जिले में जो 40 सीसीटीवी लग चुके हैं. उसका सारा नजारा इसी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ही नहीं बल्कि जिले के पुलिस कप्तान वरुण सिंगला अपने मोबाइल पर भी सीधा देख सकते हैं.
इन कैमरों से जिले की हर हरकत पर 24 घंटे निगरानी रहने वाली है. सीसीटीवी की खास बात ये है कि 7 किलोमीटर तक दिन-रात ये कैमरे हर हरकत को कैद कर सकते हैं. इतना ही नहीं 100 मीटर तक किसी भी चीज को जूम कर उसका सही आंकलन किया जा सकता है. प्रत्येक कैमरे की कीमत तकरीबन 30 हजार रुपये बताई जा रही है. जिसे कंपनी एमके सीसीटीवी द्वारा लगाया गया है.