नूंह:कोराली गांव के एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब पीने से दो लोगों को रोकना महंगा पड़ गया. नशेड़ियों ने दुकान में शराब नहीं पीने देने का बदला उसकी जान लेकर लिया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब दुकानदार अकेला था. दुकानदार का नाम शब्बीर बताया जा रहा है, जो अपने भाई के साथ 8 -10 वर्षों से गढ़ी क्रेशर जॉन, महेंद्रगढ़ में मोटर रिपेयरिंग का काम करता था.
नूंहः दुकानदार ने शराब पीने से रोका तो पीट-पीटकर मार डाला - taja samachar
शब्बीर की मौत से घर में मातम पसरा है. शब्बीर के परिवार वाले ईद पर उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी हत्या की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई शमीम ने कहा कि 1 जून को देर रात करीब साढ़े नौ बजे उसके भाई को लाठी, रॉड इत्यादि से विक्रम जेसीबी ऑपरेटर और रवि ने शब्बीर की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. जब वो अपने एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचा तो दोनों आरोपी वहां से भाग गए, लेकिन पिटाई में लगी चोटों के कारण शब्बीर की मौत हुई.
वहीं शब्बीर की मौत से घर में मातम पसरा है. शब्बीर के परिवार वाले ईद पर उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी हत्या की खबर से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रविवार दोपहर को शब्बीर के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है.