नूंह जिले के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने रिश्वत लेने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. नूंह पुलिस अधीक्षक ने वाहन जांच चौकियों पर कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को पांच विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) और आठ होम गार्डों की सेवाएं समाप्त की है. उन्होंने कहा कि पांच एसपीओ में से एक को समन स्टाफ में तैनात किया गया था, जबकि अन्य को कलवारी और बीनवा पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान से आज होगी पूछताछ, पुलिस ने 14 और आरोपियों को किया गिरफ्तार
नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर नूंह जिले में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित कोई शिकायत मिलती है और जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि वाहन जांच केद्रों पर रिश्वत (bribery case in nuh haryana) लेने के आरोप में मोहम्मदपुर अहीर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार समेत तीन पुलिस कर्मियों का भी पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया है.
इसी तरह रिश्वत के आरोप में पुन्हाना पुलिस थाना क्षेत्र के डोंडल पुलिस चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों, होम गार्ड और एसपीओ का भी पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया है. एसपी ने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्हें रिश्वत देकर ओवरलोडेड वाहन तीनों पुलिस चौकियों-कलवारी, बीनवा और डोंडल से आसानी से पार हो जाते थे. इस बारे में ग्रामीणों और कई वाहन चालकों की शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh violence: हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए नूंह हिंसा की जांच, सरकार की जांच पर विश्वास नहीं- नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा
इसके अलावा नूंह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिन्हित पुलिस नाको को खत्म कर दिया गया है. कुछ पुलिस नाके हटाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि कलवाड़ी, बीवां, डोंडल नाके समेत कई नाकों को खत्म कर दिया गया है. ये नाके जिला पुलिस की बदनामी का कारण बन रहे थे. बीते दिनों ग्रामीणों ने इन पुलिस नाकों पर अवैध उगाही की कई शिकायत दी थी. इसको लेकर डोंडल नाके पर तैनात पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है.