नूंह: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के साथ की राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में जुट गई हैं. मुस्लिम बहुल क्षेत्र नूंह में बीजेपी मतदाताओं को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है.
नूंह में नाच-गाने से हो रहा है बीजेपी के लिए प्रचार!
लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के साथ की राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में जुट गई हैं.
रॉकी मित्तल बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए
इसके लिए राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहीस खान के पुन्हाना गुड़ मंडी स्थित आवास पर एक शाम मोदी-मनोहर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में भाजपा के स्टार प्रचारक रॉकी मित्तल के अलावा जाने माने कवि दिनेश रघुवंशी इत्यादि कवियों ने भाग लिया. भीड़ ने रॉकी मित्तल और दिनेश रघुवंशी ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस पर लोगों को खूब झुमाया. रॉकी मित्तल ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के गुणगान अपने गानों और कविताओं से किया. कई घंटे तक चली लाइव प्रस्तुति का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.