नूंह: नगर पालिका कार्यालय तावडू में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के सहायक मैनेजर बीएल यादव ने पालिका अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में भारत सरकार द्वारा रोजगार के लिए लागू की जा रही अलग-अलग स्कीमों के बारे में सफाई कर्मचारियों को जागरूक किया.
सफाई कर्मियों को किया गया जागरूक, हानिकारक बीमारियों से बचने का बताया कारगर तरीका - mewat news
नगर पालिका कार्यालय तावडू में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के सहायक मैनेजर बीएल यादव ने पालिका अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों की बैठक ली.
इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के बारे में बताया. प्रशिक्षण की अवधि 3 महीन की बताई गई और विभिन्न ट्रैनिंग प्रोग्राम जैसे ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई, बुनाई, कंप्यूटर शिक्षा, इलैक्ट्रीशिन कोर्स आदि के बारे में बताया.इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा नि:शुल्क दिया जाता है और सरकार द्वारा 15 सौ रूपये प्रतिमाह छात्रवृति भी दी जाती है.
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुंदर सिंह गुरनावट द्वारा कराया गया. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को हानिकारक बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया और सफाई कर्मियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया. साथ ही राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया. इस अवसर पर प्रतिनिधि भारत सरकार अजीत कुमार पूनिया, नगरपालिका चेयरपर्सन पति आशीष गर्ग, सचिव संदीप मलिक, पार्षद सुरेन्द्र प्रजापत, देवेन्द्र, अशोक सरपंच आदि मौजूद रहे.