नूंह: जिला में एसिड हमले से पीड़ित लोगों की सहायता और उनकी समस्याएं हल करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए गए.
इस संबंध में विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव नीरू कम्बोज ने बताया कि पैरा लीगल एडवोकेट फातिमा और पैरा लीगल वालियंटर पूनम एसिड पीड़ित महिलाओं और अन्य लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के अलावा उन तक सरकार की ओर से कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ऐसीड पीड़ितों के कल्याण एवं देखभाल तथा इन्हें जीवन सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डालसा की ओर से पीड़ितों के कल्याण के लिए खंड स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.
गांव सोंख में एसिड पीडि़तों के लिए जागरूकता शिविर सचिव नीरू ने कहा कि डालसा की टीम इस मुहिम को बखूबी चला रही है. उन्होंने बताया कि डालसा की ओर से ऐसे शिविर गांव पल्ला और सोंख में लगाए जा चुके हैं, जबकि 16 फरवरी को साकरस में, 18 को हमजापुर, 19 को शाहचौखा, 20 को खानपुर घाटी, 25 को मांडीखेड़ा, 26 को बड़कली और 27 को ख्वाजली कलां में आयोजित किए जाएंगे.