नूंह: एएसआई सोहराब खान द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो पर एसपी संगीता कालिया ने संज्ञान लेते पुलिसकर्मी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने देर शाम एएसआई सोहराब खान को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया. साथ ही मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए.
जानकारी के अनुसार नूंह खंड के चंदेनी गांव में दहेज के लिए सुसराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. आग में बुरी तरह झुलसी विवाहिता छह दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही और सातवें दिन सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. बेरहम पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पीड़ित परिवार से 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. प्रत्येक आरोपी के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपये डिमांग रखी.
पीड़ित परिवार ने अपने सहयोगी की मदद से पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने पर पहले 9 हजार रुपए दिए और फिर 10 हजार रुपए देते हुए वीडियो बना लिया. पुलिस की रिश्वत का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया. जिसमें पुलिसकर्मी पीड़ित पक्ष से दस हजार रुपए की रिश्वत लेता साफ नजर आ रहा है.