नूंह: हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों में हिंदू-मुस्लिम एकता को बिगाड़ने की नापाक साजिश खुलासा एक ऑडियो क्लिप से हुआ है. सोशल मीडिया में ये ऑडियो क्लिप जारी हुई, जिसके बाद से लोगों में काफी रोष था. इस ऑडियो क्लिप में विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर आपत्ति जताते हुए जमीअत उलमा ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारानिया को शिकायत दी. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ सदर एसएचओ को कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो क्लिप में जाजुका और संगेल गांव के दो लोगों के बीच सरपंच चुनाव को लेकर बातचीत हो रही है. बातचीत के दौरान दोनों व्यक्ति अपने आपको आरएसएस का बता रहे हैं. बातचीत करने वाले एक शख्स का नाम गिरधारी सिंह बताया जा रहा है.
जाजुका और संगेल गांव की एक ही पंचायत है. गिरधारी सिंह ने ऑडियो में दंगा भड़काने की साजिश के तहत इस तरह की बयान बाजी की है. जिसे सुनकर एक विशेष पक्ष के लोग बेहद आहत हैं. ऑडियो में कहा जा रहा है कि खलील अहमद एडवोकेट ने अगर ज्यादा चुनाव में भाग लिया तो उसे गोली मार दूंगा. इस तरह की बयानबाजी जब सार्वजनिक हुई तो एक विशेष पक्ष के लोग आग बबूला हो गए.