नूंह:जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर रविवार को कांग्रेस नेता अमन अहमद द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया. भारी गर्मी के बावजूद अच्छी खासी भीड़ इस रैली में जुटी. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित कई कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का प्रचार किया जा रहा था, लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ही रैली में पहुंचे और जनता को संबोधित किया.
'अर्थव्यवस्था की ये हालत जीएसटी और नोटबंदी ने की'
इस दौरान कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं, साम्प्रदायिक ताकतें हैं जो जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हुए हैं. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और मारुति, होंडा, टाटा मोटर्स तमाम फैक्टरियां बंद हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की ये हालत नोटबंदी और जीएसटी के कारण हुई है.