हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5 साल में 5 बार भी जनता के बीच नहीं गए इंद्रजीत- कैप्टन - captain ajay yadav

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत 5 साल में 5 बार भी जनता के बीच नहीं गए और अब वो राष्ट्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

राव इंद्रजीत पर कैप्टन अजय यादव का वार

By

Published : May 1, 2019, 5:03 PM IST

नूंह: कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के लिए प्रचार करने पूर्व मंत्री आफताब अहमद मेवात पहुंचे. जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर अजय यादव के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की. इस दौरान कैप्टन अजय यादव भी उनके साथ मौजूद रहे.

राव इंद्रजीत पर कैप्टन अजय यादव का वार

राव इंद्रजीत पर साधा निशाना

बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए अजय यादव ने कहा कि इंद्रजीत के प्रति लोगों में भारी रोष है. डूंडाहेड़ा गांव में हुए राव इंद्रजीत के विरोध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वोट मांगने लोगों के बीच आते हैं. पिछले 5 साल में राव इंद्रजीत 5 बार भी जनता के बीच नहीं आए.

'अब राष्ट्र के नाम पर मांग रहे हैं वोट'
अजय यादव ने कहा कि डूंडाहेड़ा गांव में जब इंद्रजीत का विरोध हुआ तो वो राष्ट्र के नाम पर वोट देने की बात करने लगे. तब वो कहा था जब देश के 40 जवान शहीद हुए थे.

आफताब अहमद, पूर्व मंत्री, कांग्रेस

'जुमलेबाज सरकार को जनता सिखाएगी सबक'
पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने भी बीजेपी और राव इंद्रजीत पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि जुमलेबाज सरकार और लापरवाह सांसद को इस बार सबक सिखाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details