हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंगलवार को मीट शॉप बंद करने के फैसले पर आफताब अहमद ने जताई आपत्ति, सुनिए क्या कहा?

नूंह विधायक आफताब अहमद ने गुरुग्राम नगर निगम की मंशा पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ मंगलवार को ही मीट की दुकानों को बंद करना गलत है. अगर दुकानों को बंद किसी दिन करना ही था तो पहले लोगों से बातचीत करनी चाहिए थी.

aftab ahmed meat shops closed
aftab ahmed meat shops closed

By

Published : Mar 23, 2021, 5:29 PM IST

नूंह:गुरुग्राम में मंगलवार को मीट शॉप बंद करने के फैसले पर कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शासनकाल में जो भी फैसले लिए जा रहे हैं इनमें संदिग्धता नजर आ रही है.

उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के लिए ज्यादा कानून बनाए जा रहे हैं. मीट शॉप किसी भी दिन बंद रखो, इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन लोगों से बातचीत करके ही इस तरह के फैसले लिए जा सकते हैं. आफताब अहमद ने कहा कि कानून का विचार धारा के तहत गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

मंगलवार को मीट शॉप बंद करने के फैसले पर आफताब अहमद ने जताई आपत्ति, सुनिए क्या कहा?

ये भी पढे़ं-गुरुग्राम में मीट शॉप बंद करवाने गए कर्मचारियों का विरोध, कोर्ट जाएंगे दुकानदार

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में एक नहीं बल्कि ऐसे अनेकों उदाहरण है. जब किसी एक समुदाय को सीधा टारगेट करने के लिए इस तरह के कानून लाए जाते हैं. आफताब अहमद ने कहा कि प्रशासन भी ऐसी ताकतों के सामने झुकता नजर आ रहा है.

कुल मिलाकर गुरुग्राम में मंगलवार के दिन मीट की दुकानों के बंद करने के फैसले पर आफताब अहमद ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस सारे प्रकरण के लिए ना केवल सरकार बल्कि जिला प्रशासन की नियत व रणनीति पर भी सवाल उठाए हैं.

ये भी पढे़ं-गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रहेगी मीट शॉप, जुर्माना भी बढ़ाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details