नूंह: तावडू सीआईए पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनामी बदमाश जुबैर गांव पंचगावा के तावडू थाना रहने वाला है. आरोपी जुबैर को गुरुवार शाम को गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को नूंह कोर्ट में पेश कर भोंडसी जेल भेल दिया गया है.
नूंह में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश - etvbharat
सीआईए पुलिस ने लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस ने करीब 36 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर किया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी जुबैर के खिलाफ गोकशी, हत्या के प्रयास में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ गोकशी का एक मुकदमा रेवाड़ी जिले में भी दर्ज हैं. पिछले लंबे समय से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, जिसे सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसपी कार्यालय में पत्रकारवार्ता में डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि तावडू सीआईए के एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने लंबे समय से वांछित चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस ने करीब 36 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 26 आरोपियों को गोकशी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार भगोड़े चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस तेजी से कार्य कर रही है.