हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान एसीबी की टीम मानसेर से वापस लौटी, नहीं मिले विधायक - एसीबी टीम आईटीसी ग्रैंड पहुंची

राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब और आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रुके होने की खबर के बाद एसीबी की टीम शुक्रवार को इन होटलों में पहुंची.

ACB team reached ITC Grand on the information of rebel MLA of Rajasthan Congress
राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायकों की सूचना पर एसीबी की टीम पहुंची आईटीसी ग्रैंड

By

Published : Jul 31, 2020, 3:46 PM IST

नूंह: शुक्रवार को बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब और आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह एवं भंवरलाल शर्मा के रुके होने की खबर के बाद एसीबी की टीम इन होटलों में दोनों विधायकों से पूछताछ के लिए पहुंची. एसीबी की टीम डीएसपी अलवर सालेह मोहम्मद की अगुवाई में दोपहर करीब 1 बजे पहुंची थी.

बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब प्रबंधन ने एसीबी की टीम को होटल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया, लेकिन एसीबी की टीम ने होटल प्रबंधन से विधायकों के नहीं होने और अंदर जाने के लिए लिखित में मांगा. तकरीबन 1 घंटे तक टीम कंट्री क्लब के मुख्य द्वार पर खड़ी रही. जिसके बाद टीम को लिखित में दिया गया कि उनके यहां विश्वेंद्र सिंह एवं भंवर लाल शर्मा नाम के कोई विधायक नहीं रुके हुए हैं.

राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायकों की सूचना पर एसीबी की टीम पहुंची आईटीसी ग्रैंड

बताया जा रहा है कि इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान की टीम आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची थी. जहां से भी उन्हें लिखित में जवाब मिला है कि उनके यहां ये विधायक नहीं हैं. दोनों विधायकों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है. जिसमें समन देने के लिए टीम शुक्रवार को नूंह जिले के पाड़ा हसनपुर गांव की भूमि पर बने कंट्री क्लब और सराय गांव की भूमि पर बने आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची थी. लेकिन जिस तरह एसओजी की टीम को अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ठीक उसी तरह एसीबी की टीम को भी होटल के अंदर प्रवेश नहीं मिला.

एसओजी की टीम तो करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद होटल में चली गई थी, लेकिन एसीबी की टीम मुख्य द्वार से ही लिखित में जवाब मिलने के बाद वापस लौट गई. एसीबी की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सालेह मोहम्मद ने बताया कि होटल प्रबंधन की तरफ से लिखित में जवाब मिल चुका है कि उनके यहां भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह विधायक नहीं रुके हैं. अब मामले में आगामी क्या कार्रवाई की जाती है ये जांच अधिकारी तय करेंगे.

ये भी पढ़ें:पहलवान बबीता फोगाट को बनाया गया हरियाणा खेल विभाग का उप निदेशक

बता दें कि, राजस्थान की सियासत में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसओजी और एसीबी की टीम विधायकों को जगह-जगह तलाश कर रही है, लेकिन अभी कोई खास कामयाबी इन टीमों को नहीं मिली है. अब देखना होगा कि कब तक इन टीमों को सफलता हाथ लग पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details