नूंहः गुरुग्राम-अलवर रोड पर बुधवार दोपहर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सड़क हादसे में युवक की मौत परिजनों ने बताया कि गाड़ी ने पहले तो युवक को टक्कर मारी उसके बाद उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए. परिजनों का आरोप है कि यहां युवक की मौत के बाद आरोपीगाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए.
सड़क हादसे में युवक की मौत इसके बाद हादसे के बारे में जब परिजनों को पता चला तो वो भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां परिजनों ने हंगामा करते हुए शव लेने से मना कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही नूंह पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की.
पुलिस शव को नलहड़ मेडिकल कॉलेज से लेकर नूंह सीएचसी पहुंची. नूंह थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है.