हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में मां ने अपनी चार बेटियों की गला रेतकर की हत्या - नूंह की ताजा खबर

नूंह में एक मां ने अपनी चार बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद का भी गला रेत लिया. हलांकि हत्या की आरोपी मां जिंदा है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

A mother her four daughters murdered in Piprauli village of Nuh
नूंह में मां ने अपनी चार बेटियों की गला रेतकर की हत्या

By

Published : Nov 27, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 2:28 PM IST

नूंह:नूंह के पिपरौली गांव में एक कलयुगी हत्यारी मां ने अपनी चार मासूम बेटियों का सोते समय तेजधार हथियार से गला रेत दिया. जिससे चारों मासूम बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

हत्या कर मां ने खुद भी सुसाइड किया

इतना ही नहीं महिला ने खुद का भी गला रेत कर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसकी सूचना मिलने के बाद घायल महिला को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. अब हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर जुटना शुरू हो गए है.

नूंह में मां ने अपनी चार बेटियों की गला रेतकर की हत्या

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां से लेकर स्थानीय विधायक मोहमद इलियास भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने चारों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है. जहां से चारों बच्चियों का पोस्टमार्टम करने के बाद चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मृतक बच्चियों के पिता के बयान पर बच्चियों की मां के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पिपरौली गांव में पसरा मातम

इस घटना के बाद पिपरौली गांव में ही नहीं बल्कि इलाके में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि फरमिना की खुर्शीद के साथ दूसरी शादी हुई थी. इससे पहले पर उसकी शादी जोधड़ियाबास गांव के व्यक्ति के साथ हुई थी. जिससे उसे एक बेटी भी है. रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला तो फरमिना की शादी पिपरौली निवासी खुर्शीद के साथ दूसरी शादी कर दी गई. जिसके बाद फरमिना ने चार बेटियों को जन्म दिया. जिनका नाम मुस्कान 7 वर्ष , मिस्कीना 4 वर्ष, अलशिफा 3 वर्ष और अरबीना चार माह था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से 10 किलोमीटर दूर टिकरी बॉर्डर पहुंचे किसान, थोड़ी देर में दिल्ली में होंगे दाखिल

बता दें कि बेटियां अभी मां की उंगलियां पकड़ कर जमाने में चलने का हुनर सीख रही थी. लेकिन कलयुगी मां ने उन्हें किसी जानवर की तरह काट दिया. जब मृतक बेटियों के पिता की आंख खुली तो उसकी चारों बेटियां मर चुकी थी और उसकी पत्नी बेटियों का की हत्या करने के बाद खुद का गला रेतकर सिसक रही थी. घटना रात्रि करीब 3 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल कलयुगी हत्यारी मां का नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं पुनहाना पुलिस ने मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details