हरियाणा

haryana

By

Published : Apr 11, 2020, 10:36 PM IST

ETV Bharat / state

72 घंटे बाद नूंह जिले में सामने आए कोरोना के 6 नए केस, 44 हुई संख्या

नूंह में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं. 72 घंटे बाद आए इन 6 केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

44 corona positive cases in nuh district of haryana
44 corona positive cases in nuh district of haryana

नूंह:72 घंटे से जिस नूंह जिले में कोरोना का कोई केस नहीं बढ़ा था. उसमें शनिवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 38 से बढ़कर 44 हो गई है. 6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को खानपुर घाटी और बिसरु गांव के अलावा कुछ तबलीगी जमात के 163 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार सुबह सभी पेंटिंग सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद 163 नए सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसमें से तकरीबन 40 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार शाम को आई.

40 में से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 34 लोग इस रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं. अभी भी करीब 123 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. शुक्रवार को कम्युनिटी में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन लोगों के सैंपल लिए थे, जानकारी मिल रही है कि उसके मुताबिक खानपुर घाटी गांव में 5 कोरोना वायरस केस मिले हैं और एक केस ढूंगेजा गांव में मिला है, जो तबलीगी जमात का सदस्य बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि खानपुर घाटी गांव का जो ट्रक चालक गुजरात से लौटा था और कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला था. उसके परिवार में उसके पड़ोसी 5 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

जिला नोडल अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी 123 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. जिन 6 लोगों को कोरोना वायरस मिला है. उनको मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details