हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह जिले में फिर पैर फैला रहा है कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 107 नए केस

नूंह जिले में करीब 78,051 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 60,513 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 17,538 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2,36,839 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे.

nuh corona update news
नूंह जिले में फिर पैर फैला रहा है कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 107 नए केस

By

Published : May 6, 2021, 5:13 PM IST

नूंह: जिला नूंह में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. नूंह जिले में कोरोना के बुधवार-गुरुवार को 24 घण्टे में 107 नए केस सामने आए हैं और 83 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 41 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात यह है कि नूंह जिले में सैंपल गति तेज कर दी ज्यादा-ज्यादा लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं. यह सैंपल आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी: 25 हजार रुपये में बेचा जा रहा है 4 हजार वाला इंजेक्शन

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 78,051 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 60,513 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 17,538 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2,36,839 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 230838 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 3078 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

फिलहाल जिले से 2465 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ. विजयपाल ने कहा कि जिले में अब 572 एक्टिव केस है. अभी 2162 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है. जिला नॉडल अधिकारी डॉ. विजयपाल ने बताया कि जिले में कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी भी लोगों को मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details