नूंह में गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर ट्रक ने 10 साल के बच्चे को कुचला नूंह: हरियाणा के खूनी मार्ग के नाम से कुख्यात गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गांधी ग्राम घासेड़ा में रोड क्रॉस करते समय एक बच्चा हादसे का शिकार हो गया. नूंह की तरफ से सोहना की तरफ जा रहे ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे बाद आस-पास के लोगों ने रोड जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि HR73A 3970 नंबर की गाड़ी घासेड़ा गांव से होकर तेज रफ्तार में गुजर रही थी, उसी समय करीब 10 साल का बच्चा उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद गांव के लोग भड़क उठे और गुरुग्राम-अलवर हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों के गुस्से की वजह से करीब दो घंटे तक हाईवे पर पर ट्रैफिक जाम रहा. मामले की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर डीएसपी नूंह सुरेंद्र किंहा दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को आश्वासन किसी तरह जाम खुलवाया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट, मौके पर 2 व्यक्ति और 6 भैंसों की मौत
हादसे के बाद लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. एक्सीडेंट के बाद नाराज घासेड़ा गांव के लोगों ने कहा कि हाइवे पर कम से कम 5 स्पीड ब्रेकर होने चाहिए ताकि वाहन कम रफ्तार से निकलें. जिला प्रशासन ने सात दिन के अंदर स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नूंह सीएचसी भेज दिया. वही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है.
नूंह का गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग भयानक हादसों की वजह से खूनी मार्ग के नाम से कुख्यात हो गया है. आये दिन इस हाईवे पर हादसे होते रहते हैं. इस राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह टूट चुका है. कई किलोमीटर तक बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. हादसे रोकने के लिए कई बार आस-पास के गांव के लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन खूनी मार्ग बुधवार को फिर एक बच्चे के खून से लाल हो गया.
ये भी पढ़ें-नूंह में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से छात्र की मौत, दुर्घटना के बाद बाइक सवार फरार