नूंह: नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में बाइक की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मुजाहिद पुत्र अजरुद्दीन उम्र 10 साल गांव में दुकान से सामान खरीद कर घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने उसे कुचल दिया.