महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनाव में मोदी की सुनामी ने विपक्षी पार्टियों के होश उठा दिए है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के महेंद्रगढ़ जिला की बात करें तो बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस और जेजेपी पार्टी के नेताओं की पोल भी खुली है. इन दोनों ही पार्टियों धुरंधर नेताओं के गांव-बूथ से आए चुनाव परिणाम सामने आए तो हैरानी हुई.
श्रुति चौधरी को 529 वोट ही दिलवा पाए. इनेलो पार्टी से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़कर पौने तीन लाख वोट हासिल करने वाले पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह और पूर्व सीपीएस राव दानसिंह दोनों का ही वोट महेंद्रगढ़ शहर के बूथ नंबर 132 में है.
राव बहादुर सिंह के गांव का वोट रिकॉर्ड राव दान सिंह के गांव का वोट रिकॉर्ड इस बूथ में 561 वोट पोल हुए. अकेले 365 वोट भाजपा को मिले. महज 165 वोट ही वह श्रुति चौधरी को दिलवा पाए. यहीं हाल, अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव के गांव रातांकलां का रहा. इस गांव में दो बूथों पर 1616 वोट पोल हुए. जिनमें से भाजपा ने 1043 वोट हासिल किए. वहीं कांग्रेस को महज 395 वोट ही मिल पाए. यहां स्वाति 150 वोट लेकर गई. जेजेपी नेता एवं पूर्व विधायक मूलाराम के गांव छापड़ा बीबीपुर में दो बूथ है. यहां 846 वोट पोल हुए.
जिनमें से अकेले भाजपा के खाते में ही 488 आए. कांग्रेस को 260 वोट मिले. अपनी ही पार्टी की उम्मीदवार स्वाति यादव को वह केवल 79 वोट ही दिलवा पाए. कांग्रेस पार्टी की लाज दो नेताओं ने अपने बूथ-गांव में बचाई. कांग्रेसी नेता सतपाल दहिया के गांव बनिहाड़ी के दो बूथों पर 753 वोट पोल हुए. इनमें से महज 197 भाजपा को और 369 वोट कांग्रेस को मिले.
वहीं नारनौल शहर में कैलाश पहलवान ने अपने बूथ नं. 113 में भाजपा से एक वोट अधिक कांग्रेस को दिलवाया. यहां भाजपा को 381 व कांग्रेस को 382 वोट मिले. जेजेपी नेत्री कमलेश सैनी का वोट नारनौल शहर के बूथ नं. 73 में है. इस बूथ पर 902 वोट पोल हुए. कमलेश सैनी के इस बूथ में जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव को केवल 33 वोट ही मिले. यहां 672 वोट भाजपा व 174 वोट कांग्रेस के खाते में गए.
स्वाति यादव के गांव का वोट रिकॉर्ड. प्रत्याशी को खुद के बूथ से ही मिले महज 18 वोट
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एवं बसपा पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार राव रमेश पायलट महेंद्रगढ़ शहर में रहते है. उनका खुद का वोट बूथ नं. 118 में है. इस बूथ में 605 वोट पोल हुए. जब परिणाम सामने आया तो चौंकाने वाला था. इस बूथ से राव रमेश पायलट को महज 18 ही वोट मिले. जबकि भाजपा को 424, कांग्रेस को 133 व जेजेपी को 24 वोट मिले है.
रमेश पायलट के गांव का वोट रिकॉर्ड तस्वीरों में जानते हैं किस नेता के गांव वालों ने किसको वोट दिए-
राव नरेंद्र सिंह के गांव का वोट रिकॉर्ड राम बिलास शर्मा के गांव का वोट रिकॉर्ड बलवान फौजी के गांव का वोट रिकॉर्ड संतोष यादव के गांव का वोट रिकॉर्ड