हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ के जोहड़ में डूबने से राजस्थान के दो युवकों की मौत, पीलिया रोग खत्म करने के लिए आये नहाने - ईटीवी भारत महेंद्रगढ़ न्यूज

महेंद्रगढ़ जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. डालनवास गांव के एक जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक राजस्थान से पीलिया जोहड़ में नहाने के लिए महेंद्रगढ़ आए थे. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Two youths died drowning in Johar
महेंद्रगढ़ दो युवकों की मौत

By

Published : Aug 12, 2023, 11:09 PM IST

पीलिया जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत

महेंद्रगढ़:हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में डालनवास गांव के तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक राजस्थान के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मान्यता है कि इस जोहड़ में नहाने से पीलिया रोग खत्म हो जाता है. इसी के चलते दोनों इसमें नहाने आये थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इस जोहड़ में पीलिया रोग खत्म करने की चाहत में डुबकी लगाने गए युवकों की जिंदगी ही खत्म हो जाएगी.

दोनों ने जोहड़ में डुबकी तो लगाई लेकिन बाहर नहीं आ पाए. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ में डालनवास गांव की पीलिया जोहड़ में नहाते वक्त दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम कराकर दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

गांव के सरपंच ने बताया कि पीलिया जोहड़ के नाम से एक जोहड़ है, जो कि काफी प्रसिद्ध है. इस जोहड़ की मान्यता है कि गांव के लोगों को छोड़कर, जो भी पीलिया के मरीज बाहर से आकर इस जोहड़ में नहाते हैं उनका पीलिया ठीक हो जाता है. लोग दूर दराज से यहां पर इस जोहड़ में नहाने के लिए आते हैं.

सरपंच ने बताया कि शनिवार को यहां पर राजस्थान के गांव आसलवास से तीन युवक जोहड़ में नहाने के लिए आए थे. लेकिन जोहड़ में नहाने के लिए दो ही युवक उतरे थे. जबकि एक युवक साइड में बैठा था. जोहड़ में नहाने गए दो युवक पानी में डूबने लगे, तो साइड में बैठे युवक ने मंदिर में जाकर इसकी सूचना महाराज को दी.

महाराज ने गांव के बाकी लोगों को फोन पर सूचित किया. गांव के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से यवकों को बचाने की कोशिश की गई. लेकिन जब तक दोनों को बाहर निकाल उनकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:Kurukshetra News: विदेश भेजने के नाम पर युवक से साढ़े 7 लाख की ठगी, 20 लाख में हुई थी डील, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details