हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल में मवेशी चोरी मामले में तीन लोग गिरफ्तार, कोर्ट नेपुलिस रिमांड पर भेजा

नारनौल में गाय और भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस जिले में मवेशी चोरी के मामले में अब तक 22 मामले दर्ज हो चुके हैं.

By

Published : Jul 24, 2019, 11:36 PM IST

तीन लोग गिरफ्तार

महेन्द्रगढ़: नारनौल में पुलिस ने भैंस व गाय चोरी के मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों ही आरोपियों की पहचान जावेद, हरिया और राजू के नाम से हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई महीनों से हो रही थीं मवेशी चोरी की वारदातें

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने इन तीनों को रिमांड पर भेज दिया है. आपको बता दें कि कई महीनों से जिले में भैंस की चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. इन चोरियों का पता लगाने के लिए जिला एसपी ने सीआईए को इसकी जिम्मेदारी दी थी.

चुराए मवेशियों के बदले मिलते थे पैसे

जिसके बाद सीआईए टीम ने 22 जुलाई को इन आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी लगभग 70 मवेशी चुरा चुके थे. इन आरोपियों को प्रत्येक भैंस से एक हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक मिलते थे.

रिमांड पर हैं आरोपी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों के तार मेवात से जुड़े हैं. रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों के सुराग का पता लगाया जाएगा. इन आरोपियों के द्वारा चुराई गई भैंस व गाय मेवात के मेले में कहां बेची जाती हैं व इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है. आपको बता दे कि जिले में इस वर्ष भैंस चोरी के 22 मामले दर्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details