हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: आरोपी नितिन फौजी के घर पुलिस की दबिश जारी, परिजनों से घंटों की पूछताछ - महेंद्रगढ़ पुलिस नितिन फौजी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी नितिन फौजी के घर वीरवार सुबह पुलिस की टीम ने दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने नितिन के परिजनों ने घंटों पूछताछ की. बता दें कि नितिन फौजी ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की थी.

rajasthan police raid on nitin fauji house
नितिन फौजी के घर राजस्थान पुलिस की दबिश

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 2:17 PM IST

महेंद्रगढ़: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी नितिन फौजी के घर पुलिस की दबिश जारी है. नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का निवासी है. वीरवार सुबह पांच बजे महेंद्रगढ़ पुलिस नितिन फौजी के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

महेंद्रगढ़ पुलिस के अलावा राजस्थान पुलिस भी नितिन फौजी के घर दबिश दे रही है. महेंद्रगढ़ पुलिस और राजस्थान पुलिस दोनों ने ही इस मामले में चुप्पी साधी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मामले में कुछ तो बड़ा हुआ है. जो पुलिस नहीं बताना चाहती. फिलहाल इस हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ दिखाई दे रही है.

क्या है पूरा मामला? 5 दिसंबर को जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई थी. बदमाशों ने गोगामेड़ी पर घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस फायरिंग में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को 4 गोली लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके अलावा सुखदेव के साथ मौजूद नवीन नाम के शख्स की भी मौत हो गई. वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है.

वारदात के बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों की पहचान कर ली थी. घर में घुसकर सुखदेव सिंह पर फायरिंग करने वाले एक युवक की पहचान रोहित राठौड़ के रूप में हुई जो जयपुर के झोटवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान नितिन फौजी के रूप में हुई. जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है. फिलहाल नितिन फौजी के घर पुलिस की रेड जारी है.

ये भी पढ़ें- गोगामेड़ी हत्याकांड : दोनों शूटर्स की हुई पहचान, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात

ये भी पढ़ें- गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details