हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ः 10वीं के छात्र ने खाटू श्याम के लिए छोड़ा घर - पंडित जी

नारनौल से 23 जुलाई को लापाता हुआ 10वीं का छात्र गुरुवार को अपने घर पहुंच गया. छात्र की मानें तो वो खाटू श्याम का दर्शन करना चाहता था इसलिए वो स्कूल न जाकर खाटू श्याम चला गया.

student

By

Published : Jul 25, 2019, 8:42 PM IST

महेंद्रगढ़: 23 जुलाई की सुबह अचानक लापता हुआ 10वीं कक्षा का छात्र गुरूवार को वापस अपने घर आ गया. छात्र के वापस आने पर जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं बच्चे ने बताया कि वो कहां और क्यों गया था. छात्र ने बताया कि वो गर्मी की छुट्टियों से परिजनों से खाटू श्याम जाने के लिए कह रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

खाटू श्याम के किए दर्शन
उसने बताया कि उसे खाटू श्याम जाना था, तो उसने 23 की सुबह स्कूल न जाकर सीधे रेलवे स्टेशन गया और 10.15 बजे वाली ट्रेन से रींगस पहुंच गया, वो भी बिना टिकट लिए. रींगस उतरने के बाद वह 20 रुपये ऑटो का किराया देकर खाटू श्याम पहुंचा. जहां उसने भगवान के दर्शन किए और श्याम बगीची में चल रहे भंडारे में खाना खाया और रात भी वहीं गुजारी.

पुलिस पहुंची खाटू श्याम मंदिर
इसके बाद 24 जुलाई की देर शाम उसने श्याम बगीची के पंडित जी के फोन से अपने पिता दीपक को फोन कर सारी बात बताई. जिसके बाद उसके पिता पुलिस टीम को साथ लेकर खाटूश्याम पहुंचे और आज सुबह 5 बजे भविष्य को वापस लेकर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details