महेंद्रगढ़:कांग्रेस की भिवानी-महेंद्रगढ़ प्रत्याशी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने सोमवार को नांगल चौधरी हलके के कई गांवों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया और स्थानीय लोगों से कांग्रेस को भारी मतों से जिताने की अपील की.
अगर जीत मिली तो लोगों की समस्याएं करूंगी दूर: श्रुति चौधरी
जिले के कई गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने चुनावी सभा की और कांग्रेस के विकास कार्यों का बखान किया.
श्रुति चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी
लोगों का मिला भारी समर्थन
इस दौरान श्रुति ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत यहीं से की थी और यहां से उनको लोगों का भारी समर्थन भी मिला था.
ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का वादा
वहीं उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर उन्हें जीत मिलती है, तो वो ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर करेंगी.