महेंद्रगढ़: कनीना सिटी पुलिस ने प्रवासी युवती और 5 युवकों को देह व्यापार (sex racket busted) में संलिप्त होने पर काबू किया है. सभी आरोपी गाहड़ा रोड के पास एक होटल में ठहरे हुए थे. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवकों में आपसी विवाद हो गया था. जिसके चलते युवक होटल की छत से कूदे गए. छत से कूदने की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और युवकों को चोर समझकर ग्रामीण हल्ला करने लगे. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एक युवती और 5 युवकों को काबू किया. पुलिस पूछताछ में युवकों ने देह व्यापार संबंधी सनसनीखेज खुलासे किए.