हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फसल खरीद ना होने से नाराज किसानों ने किया रोड जाम - tohana

हरियाणा का अन्नदाता बड़ी मुश्किलों से जूझ रहा है. एक ओर मौसम की मार वहीं दूसरी ओर मंड़ी में किसानों की फसल की खरीद नहीं हो पा रही है. जिससे किसानों में भारी रोष है.

सड़क जाम करते किसान

By

Published : Apr 20, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 10:10 PM IST

टोहाना/नारनौल: हरियाणा में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. किसानों ने तौल ना होने के कारण भारी रोष है. टोहाना के नाराज किसानों ने फतेहाबाद-चंड़ीगढ़ रोड जाम कर दिया. वहीं महेंद्रगढ़ के किसानों ने नारनौल-जयपुर स्टेट हाइवे पर भारी जाम लगा दिया.

दरअसल मामला किसानों की फसल की खरीद न होने का है. टोहाना में किसानों का कहना है कि आढ़ती किसानों का गेहूं नहीं खरीद रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान और आढ़तियों का पैसा सरकार की ओर से नहीं आ रहा है.

सड़क जाम कर रोष जताते किसान

वहीं नारनौल के किसान भी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों का कहना है कि सुबह से भूखे प्यासे यहां खड़े हैं. कभी नोट बंदी के चक्कर मे लाइन में लगे. कभी सरसों को खरीद ऑनलाइन कराने के लिए लाइन में लगे तो कभी टोकन कटवाने के लिए लाइन में लगे. करीब 6 से 7 घंटे बाद भी किसानों का एक भी दाना नहीं खरीदा गया.

Last Updated : Apr 20, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details