महेंद्रगढ़: गांव कोरियावास में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने 23 दिसम्बर को आए सीएम मनोहरलाल ने शहर के विकास कार्यों की भी घोषणा की थी. इसमें सैनी धर्मकांटा से मेहता चौक तक लगभग 1.76 करोड़ रुपये में बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया था.
इसके कुछ दिनों बाद ही नगर परिषद ने इस सड़क को उखाड़ दिया. अब दो माह होने को है. अभी तक सड़क का निर्माण तक शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में पिछले करीब 2 माह से इस मार्ग पर गड्ढे व धुल फांक कर लोगों को अभी लंबा इंतजार करना होगा.
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के शिलान्यास के बाद ही नगर परिषद ने इस पुरानी सड़क को तो उखाड़ दिया, लेकिन उसके बाद नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. जिसके चलते दिनभर सड़क से धुल-मिट्टी उड़ती रहती है. जिसके कारण आसपास के लोगों व दुकानदारों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.
दुकानदारों ने कहा कि इस मार्ग से काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं. जिनसे धुल उड़कर उनकी दुकानों में आती हैं. ऐसे में दुकान के अंदर रखे सामान पर मिट्टी जम जाती है. जिसके कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है.
सड़क निर्माण के लिए कई बार नगर परिषद में गुहार लगा चुके हैं. परंतु सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है. जब भी नगर परिषद से सड़क निर्माण की बात करते हैं, तो नगर परिषद की ओर से एक ही जवाब मिलता है कि वन विभाग से मार्ग में खड़े पेड़ों को काटने की परमिशन नहीं मिली है. जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू करने में देरी हो रही है.