महेंद्रगढ़: रेलवे विभाग की ओर से शहर के नारनौल में 6 अंडरपास बनाए गए थे. जिनमें बरसात के मौसम में पानी जमा होने से शहर दो हिस्सों में बंट गया था. ऐसे में लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी.
लोगों से जुड़ी इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन से लेकर नगर परिषद अधिकारियों ने रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया. अब एक साल बाद बरसात के सीजन से पहले इन अंडरपासों पर टीन शेड डालने का काम शुरू कर दिया गया है. अगर रेलवे विभाग बरसात से पहले सभी अंडरपास पर टीनशेड डाल देता है तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी 6 अंडरपास में से केवल दो अंडरपास पर टीनशेड लगाने का टेंडर छोड़कर कार्य शुरू करवा दिया गया है. दोनों अंडरपास पर बरसात से पहले टीनशेड डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
ऐसे में इस साल बरसात के सीजन में लोगों को अंडरपास में जलभराव से होनी वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा. वहीं बाकी बचे 4 अंडरपास पर टीनशेड डालने की मंजूरी के लिए प्रपोजल भेजा गया है. अगर जल्द स्वीकृति मिल जाती है तो बचे हुए अंडरपास पर भी टीनशेड डाल दी जाएगी.
शहर में यहां बनाए गए हैं रेलवे अंडरपास
रेलवे विभाग ने शहरी क्षेत्र में छह अंडरपास बनाए थे, जिसमें पटीकरा, नागरिक अस्पताल के सामने, बहरोड़ रोड, सीआईए रोड, पुरानी मंडी रोड और श्रीश्याम मंदिर के पास अंडरपास है. अंडरपासों में बरसात के मौसम में पानी जमा होने से बचाने के लिए रिचार्ज बोर किए गए थे. परंतु ये रिचार्ज बोर गत वर्ष हुई पहली ही बरसात में फेल हो गए थे.