हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने तोड़ी थी कॉलेज की दीवार, अब बन गया है असामाजिक तत्वों का अड्डा - public health department

नारनौल में सीवर लाइन डालने के दौरान पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने करीब 8 महीने पहले पीजी कॉलेज की दीवार तोड़ी थी. आठ माह से टूटी पड़ी दिवार करीब 40 फीट की है. लेकिन अब दीवार के नहीं होने के कारण, कॉलेज में असामाजिक तत्व व आवारा पशुओं का आना जाना लगा रहता है.

कॅालेज की टूटी दीवार

By

Published : Feb 25, 2019, 10:03 AM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से करीब 8 महीने पहले पीजी कॉलेज से सटे आदर्श नगर में सीवरेज डालने का काम किया गया था. इस दौरान पीजी कॉलेज की चार दीवारी के बिलकुल पास से सीवर लाइन डाली जानी थी. जिसके चलते पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट के ठेकेदार की ओर से पीजी कॉलेज की करीब 40 फीट दीवार तोड़ दी गई थी, जबकि ठेकेदार ने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया था कि लाइन का काम पूरा होते ही वह इस दीवार को तुरंत दुरूस्त करवा देंगे. लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी अब तक दीवार नही बनाई गई है.

पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट ने तोड़ी थी कॅालेज की दीवार

दीवार के टूटे होने की वजह से आसपास के लोगों ने यहां से आना जाना शुरू कर दिया है, जबकि दुपहिया वाहन चालक दीवार के टूटी होने से कॉलेज परिसर में से होते हुए रेलवे स्टेशन, पटीकरा या फिर बस स्टैंड की ओर निकल जाते हैं. साथ ही दीवार के टूटने से अब कॉलेज परिसर में आवारा पशु भी घूमने लगे हैं, यही नहीं शाम ढलने के बाद असामाजिक तत्व भी यहां अड्डा जमाने लगे हैं. एक दो बार तो चौकीदार के मना करने पर हाथापाई की नौबत तक आ गई थी. ऐसे में यहां किसी बड़ी घटना के होने का डर भी बना रहता है.

PG कॉलेज के प्रिंसिपल एन एन यादव ने बताया कि पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों से इस संबंध में कई दफा बात की जा चुकी है. साथ ही पत्राचार के माध्यम से भी अनेकों बार उनको अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक हालात जस के तस बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वन महोत्सव के अवसर पर नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव कॉलेज में आए थे. उस समय विधायक जी को भी इस समस्या से अवगत कराया था और उसी समय विधायक ने फोन पर पब्लिक हैल्थ के अधिकारी से बात भी की थी. इस पर अधिकारी ने 10 से 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था, इसके बावजूद अभी तक हालात वैसे के वैसे ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details