हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: पेट्रोल पंप पर लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया - आरोपी

नारनौल के ढाणी बाठोठा गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर गन प्वाइंट पर लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

पेट्रोल पंप पर लूट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 4:32 PM IST

महेंद्रगढ़:नांगल चौधरी थाना पुलिस ने जुलाई माह में हथियार के बल पर हुई पेट्रोल पंप पर लूट में शामिल एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस इस लूट में शामिल अन्य आरोपियों और कार के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को विश्वास है कि आगे की जांच में और भी कई बड़े खुलासे होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का बयान, 'अक्टूबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव'

क्या है मामला?
7 जुलाई को उमेश मित्तल के पेट्रोल पंप पर होंडा सिटी गाड़ी में 3-4 युवक आये और 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर दो फायर भी किए थे जिसमें कर्मचारी सतीश बाल बाल बचा था.

क्लिक कर देखें वीडियो.

इसके बाद पंप मालिक की शिकायत पर थाना नांगल चौधरी में लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इन आरोपियों में से एक आरोपी पवन उर्फ मोनू की पहचान हो गई. जिसे कल शाम मांदी गांव के पास से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है.

Last Updated : Aug 1, 2019, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details