नारनौल:पीजी कॉलेज नारनौल में स्वीकृत विभिन्न संकाय की 1540 सीटों पर प्रवेश के लिए 3244 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे लेकिन कॉलेज की 609 सीटें अभी भी खाली रह गई हैं. जिसे भरने के लिए कॅालेज प्रशासन ने फिर से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया है.
अवेदन प्रक्रिया के दौरान बीए व बीएससी मेडिकल संकाय में दाखिले के लिए कॉलेज में स्वीकृत सीटों से दो गुणा विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे. जबकि बीएससी नॉन मेडिकल के लिए स्वीकृत सीटों से तीन गुणा आवेदन विद्यार्थियों ने किए थे. इसके बाद भी कॉलेज में तीनों संकाय की सीटें खाली रह गई.