महेंद्रगढ़ :बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. कुछ ही घंटों की बारिश ने नारनौल में पानी निकासी के दावों की पोल खोलकर रख दी है. झमाझम बारिश से सड़कों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नारनौल में लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई बारिश, जलभराव से परेशान हुए लोग - दावों की पोल
नारनौल में बारिश के कारण सड़कें कीचड़ से सराबोर हो गई हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर बने गड्ढे आवागमन को और मुश्किल बना रहे हैं. इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जलभराव
घर के बाहर जमा गंदे पानी से बढ़ा बीमारी का खतरा
अधिकतर कॉलोनियां और शहर के प्रमुख मार्ग जलभराव से बेहाल रहे. बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोग दिनभर परेशान रहे. निचली कॉलोनियों में गंदा पानी जमा हो गया. जिससे बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है.