हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहर की सरकार के बजट को मिली मंजूरी - haryana

नगर परिषद ने अपनी आय-व्यय का ब्योरा पेश किया. बजट मीटिंग में खालड़ा हनुमान मंदिर में आने वाली दान राशि से गौशाला चलाने को लेकर पार्षदों की सहमति व्यक्त की है. अगले वित्त वर्ष के लिए 13.65 करोड़ आय का अनुमानित बजट पास कर दिया है.

नगर परिषद के बजट को मिली मंजूरी

By

Published : Feb 13, 2019, 2:05 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल शहर की सरकार ने अपनी आय-व्यय का बजट पेश किया. इस बजट के आंकड़ों में अहम बातें दिखाई दीं. पहले, वर्ष 2017-18 में जहां नगर परिषद ने 7.10 करोड़ की आमदनी की. इसके मुकाबले इस वित्त वर्ष 2018-19 के 9 माह (31 दिसम्बर 2018 तक) ही 7.25 करोड़ की आमदनी हो चुकी है. अभी इस वित्त वर्ष के 3 माह बाकी है. दूसरी बात यह है कि आय व व्यय लगभग बराबर चल रहा है. जहां आमदनी 7.25 करोड़ हुई, वहीं खर्चा 7.37 करोड़ हो चुका है. भविष्य के वित्त वर्ष 2019-20 की बात करें तो शहर की सरकार ने 13 करोड़ 56 लाख का अनुमानित आमदनी की संभावना व्यक्त की है.

नगर परिषद के बजट को मिली मंजूरी


नगर परिषद की बजट बैठक चेयरपर्सन भारती सैनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सचिव नवलकिशोर, एक्सईएन हेमंत यादव, लेखा अधिकारी अनिल कुमार सहित अधिकांश पार्षद मौजूद थे. बैठक में लेखा अधिकारी अनिल कुमार ने आय-व्यय से जुड़े बजट को क्रमवार पढ़कर पार्षदों को सुनाया. कुछ मामलों में पार्षदों ने बजट राशि में बढ़ोतरी की मांग की. उसे स्वीकारते हुए पूरा बजट सर्वसम्मति से मंजूर कर दिया गया.

  • बजट में आमदनी
  • बजट में पार्षदों के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2017-18 में 7 करोड़ 10 लाख 60 हजार 621 रुपए की आमदनी हुई थी.
  • साल 2018-19 में आय का अनुमानित बजट 11 करोड़ 85 लाख 90 हजार है.
  • इसमें से 31 दिसम्बर 2018 तक 7 करोड़ 25 लाख 37 हजार 883 रुपए मिले चुके है. यह राशि पिछले वित्त वर्ष से अधिक है. अभी इस वित्त वर्ष के तीन माह जनवरी, फरवरी व मार्च शेष है.
  • साल 2019-20 में आय का अनुमानित बजट 13 करोड़ 56 लाख 10 हजार आंका गया है.
  • बजट ब्यय
  • साल 2017-18 में 10 करोड़ 41 लाख 68 हजार 218 रुपए की राशि खर्च की गई थी.
  • इसके बाद वित्त वर्ष 2018-19 में संभावित खर्चा 11 करोड़ 78 लाख 25 हजार मानकर नगर परिषद चली. इस वित्त वर्ष के 9 माह यानि 1 अप्रैल से 31 दिसम्बर 2018 तक 7 करोड़ 37 लाख 33 हजार 383 रुपए खर्च किए जा चुके है.
  • भविष्य में साल 2019-20 में 13 करोड़ 45 लाख 72 हजार रुपए की संभावित खर्च राशि आंकी जा रही है.

बजट बैठक में मनोनीत पार्षद हंसराज चौहान ने गौशाला खर्चें को बजट में शामिल करने की मांग की. उनकी इस मांग पर 50 लाख का बजट गौशाला खर्च में जोड़ा गया. वहीं हंसराज चौहान ने कहा कि नगर परिषद की जमीन पर स्थापित खालड़ा हनुमान मंदिर में आने वाली दान राशि से गौशाला का खर्चा वहन किया जाए. पार्षद सुंदर सैंनी ने खालड़ा मंदिर के पास नगर परिषद की जमीन पर दुकान बनाकर आय के साधन बढ़ाने की मांग की. इन दोनों मांग पर सदन में मौजूद सभी पार्षदों ने एकमत से प्रस्ताव पास किया. जल्द राय शुमारी कर पार्षद डीसी से मिलेंगे और खालड़ा मंदिर में आने वाले दान को गौशाला खर्च में लगाने की मांग की जाएगी.


नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी ने कहा कि इस बार पिछले वित्त वर्ष से अधिक आय नगर परिषद ने की है. अभी तीन माह शेष है. शहर के लोग नगर परिषद से जुड़े प्रोपर्टी टैक्स सहित अन्य टैक्स, दुकान किराया राशि जमा करवाएं. ताकि उस राशि से शहर में विकास कार्य करवाए जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details