हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में खनन माफिया ने माइनिंग टीम पर किया हमला, पकड़े गये वाहनों को छुड़ाया

हरियाणा में खनन माफिया बेखौफ हैं. अवैध खनन रोकने और खनन माफिया पर लगाम लगाने के लाख दावे के बाद भी ये घटनाएं नहीं रुक रही हैं. खनन विभाग पर हमला करने का ताजा मामला महेंद्रगढ़ जिले में सामने आया है.

नांगल चौधरी में खनन विभाग की टीम पर हमला
नांगल चौधरी में खनन विभाग की टीम पर हमला

By

Published : Aug 25, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 4:36 PM IST

महेंद्रगढ़:नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद भी पुलिस का डर इनमें नहीं दिख रहा है. एक बारे फिर महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में खनन विभाग की टीम पर पथराव (attack on Mining team in Nangal Chaudhary) किया गया है. बताया जा रहा है कि खनन माफिया माइनिंग विभाग द्वारा पकड़े गये 20 वाहनों को हमला करके छुड़ा लिया और फरार हो गये. घटना महेंद्रगढ़ जिले के शाहबाजपुर गांव की है. कार्रवाई करने गई टीम ने किसी तरह खुद का बचाव किया. इस मामले में नांगल चौधरी थाने में शिकायत दी गई है.

तावडू अवैध खनन में डीएसपी की मौत के बाद भी अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात नांगल चौधरी से एक मामला सामने आया है. जब खनन विभाग की टीम चेकिंग के दौरान गांव शहबाजपुर में पहुंची तो 9 ट्रैक्टर अवैध खनन करते पाए गए. मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को नांगल चौधरी पुलिस की मदद से अपनी हिरासत में ले लिया. लेकिन कुछ देर बाद ही रुख बदला और ग्रामीणों ने खनन विभाग की टीम और पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बाद ग्रामीण मौके से 17 ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए.

महेंद्रगढ़ में खनन माफिया ने माइनिंग टीम पर किया हमला, पकड़े गये वाहनों को छुड़ाया

महेंद्रगढ़ खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि उन्हें बार-बार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर वह छापेमारी करने शहबाजपुर नोलाजा नदी में गए. साथ ही उन्होंने पुलिस को भी सूचना दे दी थी मौके पर पहुंचने की. कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को काबू कर लिया गया था लेकिन थोड़ी ही देर में 20-30 लड़कों ने खनन विभाग और पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने में कामयाब हो गए.

एफआईआर की कॉपी.

खनन विभाग ने कहा कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया है. पुलिस को शिकायत देकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इस दौरान खनन विभाग का एक कर्मचारी चोटिल भी हुआ है. नांगल चौधरी थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि गस्त के दौरान उन्हें माइनिंग अधिकारी से सूचना मिली थी. जिसको लेकर वह मौके पर पहुंचे थे और खनन विभाग की सहायता करते हुए अवैध खनन में शामिल वाहनों को पकड़ा जा रहा था. लेकिन पथराव के चलते वाहनों को छूटाने में आरोपी कामयाब हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

एफआईआर की कॉपी.
Last Updated : Aug 25, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details