हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल में देर रात हुई हल्की बरसात, खेतों में फसलों पर दिखा पाला - raining

कुछ ही दिन पहले हरियाणा में तेज बरसात और ओलावृष्टि के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया था. किसानों की फसलों को भी ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ था और अब नारनौल में देर रात हुई हल्की बरसात के बाद एक बार फिर से ठंडक बढ़ गई है.

खेतों में दिखा फसलों पर पाला

By

Published : Feb 28, 2019, 1:03 PM IST

महेंद्रगढ़: बुधवार को देर रात हुई बरसात से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला. वहीं सुबह सर्दी की वजह से फसल पर पाला जमा हुआ नजर आया और साथ ही तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई है. एक तरफ जहां जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं आज इसके 19 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री दर्ज किया गया था.

खेतों में दिखा फसलों पर पाला

किसानों की माने तो यह बरसात गेहूं, चना और अगेती फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. जबकि सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है, क्योंकि सरसों की फसल लगभग पक चुकी है. साथ ही किसानों ने बताया कि देर रात को हुई हल्की बरसात और सुबह फसलों पर जमे पाले के कारण खेतों में खड़ी फसल को ज्यादा सिंचाई की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

खेतों में दिखा फसलों पर पाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details