हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल में किसानों का धरना 43वें दिन भी जारी, सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी - महेंद्रगढ़ में किसानों का प्रदर्शन

नारनौल में जमीन की मुआवजा राशि बढ़वाने को लेकर किसानों का प्रदर्शन 43वें दिन भी जारी है. समस्या का समाधान नहीं होने के कारण किसान 43 दिनों से लघु सचिवालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन दोनों में से कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

किसानों का धरना 43वें दिन भी जारी

By

Published : Aug 26, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 5:53 PM IST

महेन्द्रगढ़: जिले के नारनौल के किसान पिछले 43 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन न सरकार और न ही प्रशासन इस पर ध्यान दे रही है. किसानों का सरकार पर आरोप है कि सरकार ने उनके जमीन का सही दाम नहीं दिया है.

किसानों का धरना 43वें दिन भी जारी

किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें बर्बाद करके विकास के नाम पर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली का झूठा ढिंढोरा पीट रही है. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो किसान एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि प्रशासन भी उनकी बातों की अनदेखी कर रही है. अब तक प्रशासन ने किसानों से यही कहा है कि उनकी जो मांगें हैं उसे हमें सौंप दे हम उसे सरकार तक पहुंचा देंगे.

इस मौके पर जिला प्रधान महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि किसान पिछले 43 दिनों से अपनी मुआवजा राशि को बढ़वाने को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है और सरकार अहंकारवश यात्राएं निकाल रही है. जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है.

जिला प्रधान ने कहा कि किसान को बर्बाद करके सरकार विकास के नाम पर प्रदेश की तरक्की व खुशहाली का झूठा ढिंढोरा पीट रही है, जबकि प्रदेश का किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details