महेंद्रगढ़: पिछले लंबे समय से किसान भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण मुआवजे को बढ़ाने के लिए किसान पिछले 17 दिन से धरने पर हैं. सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किसानों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर विधायक, सांसदों तक का सहारा लिया है, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते परेशान किसानों ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में हवन यज्ञ किया, ताकि सरकार तक उनकी बात पहुंच सके.
सरकार को जगाने के लिए किसानों ने किया यज्ञ, 17 दिन से बैठे हैं धरने पर - strike
अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में नारनौल में जिले के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 17वें दिन भी जारी रहा. इसकी अध्यक्षता किसान रामेश्वर दयाल ने की और संचालन जिला सचिव शेरसिंह यादव ने किया.
लघु सचिवालय में किसानों ने किया यज्ञ
किसान रामेश्वर दयाल ने कहा कि हम अपनी मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग से पीछे नही हटेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हुए अन्याय को सरकार दूर करे. अगर समय रहते किसानों की मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
जिला प्रधान धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 1 अगस्त से प्रतिदिन जिले के पांच किसान 24 घंटे के क्रमिक अनशन पर बैठेंगे और यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती.