महेंद्रगढ़: अपनी मांगों को लेकर जिले के किसान 20 दिन से धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार और प्रशासन की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा. किसान अपनी मांगों को लेकर रोजाना लघु सचिवालय प्रांगण में शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार उनके खेतों का उचित मुआवजा दे.
उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर किसान, सरकार नहीं दे रही ध्यान - Narnaul
नारनौल के किसान जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर 20 दिन से धरने और क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार उनकी जमीन की सही कीमत दे.
इस संबंध में किसान शेर सिंह ने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर हो किसानों का उत्पीड़न कर रही है. सरकार किसानों से सस्ते भाव पर जमीन खरीदकर सभी किसानों को मिलने वाले फायदों जैसे न्यूनतम समर्थन मुल्य, खाद-बीज, सब्सिडी और किसान सम्मान भत्ता आदि से पीछा छुड़वाना चाहती है. जिससे किसानों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो किसान सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.