महेंद्रगढ़: जिले के नौताना गांव में पूर्व सैनिक ने एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आगे की जांच शुरू कर दी.
आपसी रंजिश होने का शक
इस पूरे मामले को लेकर जब पुलिस ने ग्रामीणों ने पूछताछ शुरू की तो गांव के सरपंच ने बताया कि शायद ये मामला आपसी रंजिश का भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक के पास लाईसेंसी पिस्टल थी. जिससे उसने अपने पड़ोसी राजबीर को पहले गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. फिर बाद में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. हालांकि सरपंच गजेंद्र ने कहा कि जब तक पुलिस इस पूरे मामले में जांच नहीं कर लेती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता.
महेंद्रगढ़: नौताना गांव में पूर्व सैनिक ने पड़ोसी को मारी गोली, फिर की खुदकुशी पुलिस का कहना है कि अभी दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है. इस मामले को लेकर मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी और उसके बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़िए:यमुनानगर: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरोपी पति पुलिस हिरासत में