महेंद्रगढ़: जिले में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली एक विशेष कार्यक्रम योजना तैयार कर रहा है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को उनके घर बैठे ही परीक्षा देने की सुविधा उपलब्ध होगी.
विश्वविद्यालय के अध्यापकों द्वारा एक योजना बतनाई गई है जिसके तहत विश्वविद्यालय में हाइटेक कंप्यूटर लैब की स्थापना की की गई है. इन संसाधनों के माध्यम से प्रोफेसर विद्यार्थियों से सीधा संपर्क कर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं.
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हाइटेक कंप्यूटर लैब की स्थापना जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन या कंप्यूटर उपकरण उपलब्ध नहीं है उनके लिए कंपनी से अनुबंध कर स्टडी सेंटर स्थापित किए गए हैं जिसमें विद्यार्थी जाकर ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.
प्रोफेसर आरसी कुहाड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों या दूरदराज के इलाके में रहने वाले विद्यार्थी जिनके पास ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए 2G नेटवर्क एंड्रॉयड फोन पर भी ऑनलाइन शिक्षा देने का एक विशेष प्रावधान बनाया गया है जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है.
ये भी पढ़ें:जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हर महीने होगा अध्यापकों का टेस्ट! जानिए क्या है योजना
उन्होंने कहा कि ये योजना जहां देश और विदेश में शिक्षा पाने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी तो वहीं महेंद्रगढ़ जिले में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के विद्यार्थियों को अब ऑनलाइन शिक्षा और परीक्षा देने में भी किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.