महेंद्रगढ़ः हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा शुक्रवार को नारनौल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खेड़ी-कांटी के शहीद मानसिंह राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने पर ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की.
नारनौल में बनेगा राज्य स्तर का स्टेडियम! शिक्षा मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्य का शिलान्यास - नारनौल
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा शुक्रवार को नारनौल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा
कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से स्टेडियम बनाने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने भी स्टेडियम के लिए चार लाख रुपए का चैक ग्राम पंचायत को सौंपा. साथ ही उन्होंने गांव के सरपंच को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के खाते से 8 लाख रुपए और मिलाकर इस काम को जल्द से जल्द शुरू करवाएं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां प्रदेश स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा.
इसके अलावा गांव में 1.47 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन कार्यों में गांव के रास्ते, नाला, पानी की पाइप लाइन और धर्मशाला आदि शामिल हैं. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने पहाड़ी नाथ गौशाला को भी 5 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की. वहीं डिप्टी स्पीकर ने इसी गौशाला के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की.