हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Exclusive: सरकारी अस्पताल में गर्मी से तप रही गर्भवती महिलाएं, कूलर लगा लिया बार में - MAHENDRAGARG

अस्पताल के दो कर्मचारियों ने अस्पताल के कूलर को बहरोड़ में एक मॉल में बने अपने पब में शराबियों की सेवा में पहुंचा दिया. जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को गर्मी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.

सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की करतूतः शराबियों को राहत दे रहे जच्चा-बच्चा वॉर्ड के कूलर

By

Published : May 31, 2019, 3:13 PM IST

Updated : May 31, 2019, 4:02 PM IST

महेंद्रगढ़ः सरकारी कर्मचारी सरकारी संस्थानों में लगे सामानों का किस तरह से दुरूपयोग करते हैं. इसकी एक बनागी सामने आई है नांगल चौधरी से. जहां CHC में गर्भवती महिलाओं के लिए वॉर्ड में लगे कूलर को कर्मचारी अपने निजी इस्तेमाल में काम ले रहे हैं और उच्चाधिकारी खुद को मामले से अनजान बता रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जानकारी के मुताबिक नांगल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए कूलर लगाए गए हैं, ताकि जच्चा-बच्चा को गर्मी से राहत मिल सके. लेकिन अस्पताल के दो कर्मचारियों ने कूलर को बहरोड़ में एक मॉल में बने अपने पब में शराबियों की सेवा में पहुंचा दिया. जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को गर्मी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ETV भारत के संवाददाता को जब इस बात की भनक लगी कि कूलर रिक्शा में बहरोड़ ले जाया जा रहा है, तब हमारे संवाददाता ने रिक्शा का पीछा किया और रिक्शा चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कूलर को बहरोड़ ले जा रहा है.

वहीं जब इसके बारे में SMO अरुण कालरा से बात की गई तो उन्होंने खुद को मामले से अनजान बताया और मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया.

Last Updated : May 31, 2019, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details